Saturday, July 27, 2024

रहनुमा खान: मेकअप आर्टिस्ट से सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर और समाजसेवी बनने तक उनकी यात्रा

Must read

कई बार हमारे सुनने में आता है कि महिलाएँ समाज का कमजोर अंग है, लेकीन सचाई यह है कि महिलाएँ पुरुषों से अधिक शक्तिशाली होती हैं, क्यों कि वे एक साथ कई भुमिकाएँ अदा करने में माहीर होती हैं| इस वाक्य को सही साबित करने का आदर्श उदाहरण रहनुमा खान हैं, क्यों कि वे आश्चर्यजनक रूप से कई सारी भुमिकाएँ अदा करती हैं- चाहे वह भुमिका गृहिणी की हो, माँ की हो, मेकअप आर्टिस्ट की हो, समाजसेवी की हो या सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हो|

रहनुमा खान मुंबई की एक सिधी सादी फिर भी सुन्दर महिला हैं जिन्हे इन्स्टाग्राम अकाउंट पर 207K लोगों जितना बड़ा फैन वर्ग फॉलो करता है| व्यवसाय से वे मेक अप आर्टीस्ट है और वे खुशी व्हाईटनिंग क्रीम की रचयिता है जो लोगों को डार्क से फेअर कॉम्प्लेक्शन बढ़ाने के लिए लोगों की‌ सहायता करता है| सबसे बेहतर बात यह है कि यह क्रीम पुरुष और महिलाएँ दोनों के लिए उपलब्ध है और वह दो वेरिएंटस में उपलब्ध है- चेहरे के लिए और शरीर के लिए|

छोटी उम्र से ही रहनुमा मेकअप और मेकअप उत्पादों की तरफ आकर्षित हुईं थी और उन्होने अपनी पसन्द का ही व्यवसाय करने का निर्णय लिया जो निश्चित ही एक बहुत अच्छा निर्णय था| दूसरी लड़कियों का मेकअप करते समय उन्हे पता चला कि उनमें से अधिकांश को त्वचा की समस्याएँ थी, पर मार्केट में ऐसा कोई मेकअप उत्पाद नही था जो उनकी सहायता कर सके, क्यों कि सभी ब्रैंडेड मेकअप उत्पाद ऐसी समस्याओं को सिर्फ छुपाते थे और उन पर कभी भी इलाज नही करते थे| इसे ऐसे ही चलने देने का रहनुमा का मन बिल्कुल नही था और उन्होने ऐसे उत्पाद को निर्माण करने के लिए परिश्रम लेने शुरू किए जिसमें सिर्फ कॉम्प्लेक्शन को सुधारने की ही क्षमता नही हो, बल्की त्वचा की समस्याओं पर इलाज की क्षमता भी हो| कई असफल प्रयासों के बाद जब उन्होने ऐसी क्रीम बनायी जो डार्क व्यक्ति को फेअर बनाती थी तथा काले धब्बे, ब्लॅकहेडस, पिंपल्स, रिंकल्स और उम्र के लक्षण जैसी समस्याओं को भी ठीक करता था, तब उन्हे सफलता मिली| उन्होने इसे खुशी व्हाईटनिंग क्रीम नाम दिया और आज यह क्रीम मेकअप उद्योग पर राज कर रही है| बल्की बिजनेस के विशेषज्ञ कहते हैं कि अतीत में जिस तरह ब्युटी एक्स्पर्ट शहनाज हुसैन ने राज किया था, उसी तरह रहनुमा खान मेकअप के जगत पर राज करनेवाली है|

रहनुमा बॉलीवूड अदाकारा करीना कपूर खान की बड़ी फैन हैं और वे उनकी फैशन समझ की भी फैन हैं| उनके करीबी लोग तो कहते हैं कि मुंबई की यह युवा मेकअप आर्टिस्ट रहनुम और इस अभिनेत्री में कई समानताएँ भी हैं| मेकअप ट्रिक्स से जुड़े विडियोज पोस्ट करने के लिए रहनुमा अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करती है, ये विड्योज बहुत सरल और चीज़ें करने के लिए आसान होती हैं| इसके साथ वे अपनी व्यक्तिगत और व्यावसायिक अपडेटस भी अपने फॉलोअर्स को देती हैं| लोगों को उनकी फैशन और ड्रेसिंग सेन्स बहुत भाता है और वे जिस तरह नोज पिन्स (नथनी) और अन्य एक्सेसरीज के इस्तेमाल के द्वारा खुद को खूबसूरत रखती है, वह लोगों को बहुत पसन्द आता है|
बहुत व्यस्त व्यावसायिक होने के बावजूद, रहनुमा खान अपने छात्रों के लिए भी मेकअप सेशन्स लेती हैं और उन्हे मुफ्त में सीखाती भी हैं| ये छात्र समाज के वंचित तबकों से होते हैं तथा इनमें परिवार द्वारा छोड़ी गई महिलाएँ भी होती हैं| कोई भी शुल्क लिए बिना सिर्फ उनकी‌ सचाई की परख करने के बाद वे छोटे उद्यमों के लिए उनकी सोशल मीडिया लोकप्रियता का इस्तेमाल भी करती है| उन्होने कोविड- 19 महामारी के दौरान बहुत सेवा कार्य भी किया और ज़रूरतमन्द लोगों की सहायता की|

रहनुमा खान को कई अवार्डस और मान्यताएँ भी मिली हैं जिसमें वूमेन आयकन्जा अवार्ड 2022 भी है जो उन्हे एक अनुठी मेकअप आर्टीस्ट और उद्योजक (माँ) के लिए दिया गया था| नमस्ते बहारीन की साझेदारी के साथ जागतिक पीआर डिस्ट्रिब्युशन नेटवर्क उन्हे टाईम्स अपलाउड के द्वारा दिया गया था|

अगर आप खूबसूरत दिखना चाहते हैं और आपको मनचाहा कॉम्प्लेक्शन चाहिए और त्वचा की समस्याओं से छुटकारा चाहिए हो, तो आपको रहनुमा खान को इन्स्टाग्राम पर फॉलो करना चाहिए (@makeupbyrehnumakhan)|

- Advertisement -spot_img

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -spot_img

Latest article