Mon. Jan 26th, 2026

निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित – डॉ. दिव्यांशु पटेल, लहबरपुरवा

बाराबंकी, मई 13: लेट सुषमा देवी फाउंडेशन की ओर से डॉ. दिव्यांशु पटेल (चेयरमैन, फाउंडेशन) के नेतृत्व में ग्राम लहबरपुरवा में एक निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

गाँव में मलेरिया के बढ़ते मामलों को देखते हुए डॉ. दिव्यांशु पटेल द्वारा यह शिविर विशेष रूप से आयोजित कराया गया, जिसमें करीब 200 ग्रामीणों की स्वास्थ्य जांच, 50 लोगों की मलेरिया जांच, तथा 20 मरीजों की निःशुल्क ईसीजी जांच की गई।

सभी मरीजों को निःशुल्क दवाएं भी वितरित की गईं। इसके अतिरिक्त गांव में घर-घर जाकर मलेरिया रोधी दवा का छिड़काव भी कराया गया ताकि संक्रमण को फैलने से रोका जा सके।

IMaGE 2056 hindi 1
इस शिविर को सफल बनाने में डॉ. विवेक सोनी, आयुष पटेल, सर्वेश कुमार, दीपक कुमार, अरुण पाल एवं बरसाती ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

यह शिविर बड़ा मंगलवार एवं मातृ दिवस जैसे पावन अवसर पर ग्रामीणों की सेवा एवं स्वास्थ्य जागरूकता के उद्देश्य से आयोजित किया गया।

डॉ. दिव्यांशु पटेल ने कहा कि लेट सुषमा देवी फाउंडेशन भविष्य में भी इसी प्रकार गांव-गांव जाकर स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाने का कार्य करता रहेगा, ताकि हर व्यक्ति तक समुचित चिकित्सा सुविधा पहुंच सके।

<p>The post निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर आयोजित – डॉ. दिव्यांशु पटेल, लहबरपुरवा first appeared on PNN Digital.</p>

Related Post