Wed. Jan 15th, 2025

Varanasi : नकली कोरोना वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाला गिरोह पकड़ाया

वाराणसी : कोरोना पर वैक्सीन ही एकमात्र उपया होने से कोरोना के खिलाफ देशभर में वैक्सीन अभियान तेज कर दिया गया है, ऐसे में ठगबाजों ने अब नकली वैक्सीन बनाना और नकली कोरोना टेस्ट किट भी बनाना शुरू कर दिया है।

वाराणसी में एक गिरोह का भंडाफोड़ किया गया है। पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बड़ी संख्या में नकली टेस्टिंग किट, नकली कोविशिल्ड वैक्सीन, पैकिंग मशीन, खाली शीशियाँ आदि मिली हैं। माल की कीमत 5 करोड़ रुपये बताई जाती है।

पुलिस के मुताबिक यहां एक मिनी फैक्ट्री में नकली वैक्सीन और किट बनाकर दूसरे राज्यों को सप्लाई किया जाता था। पुलिस को सूचना मिलने के बाद वाराणसी के लंका इलाके में छापेमारी की गई।

The post Varanasi : नकली कोरोना वैक्सीन व टेस्टिंग किट बनाने वाला गिरोह पकड़ाया first appeared on Bharat Mirror.

Related Post